विश्व क्रिकेट में क्रिस गेल तूफानी बल्लेबाजों में शुमार हैं। वह गेंद पर तगड़ा प्रहार करते हैं। हैण्ड आई कोऑर्डिनेसन से गेल दुनिया के किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को विध्वंस कर सकते हैं। गेंदबाज़ चाहे स्पिनर हो या तेज गेल उसकी गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजने से नहीं हिचकते हैं।
सीमित ओवरों के प्रारूप में गेल बीते कुछ सालों से लगातार बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। गेल ने अभी हाल ही में टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों में शतक बनाकर अपनी फॉर्म से सबको अवगत करा चुके हैं। यद्यपि फिर भी हर बल्लेबाज़ की कोई न कोई कमजोरी होती है। इसमें गेल भी आते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही 5 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जो गेल के तूफ़ान को रोक सकते हैं:
#5 शाकिब-अल-हसन
शाकिब अल हसन को अभी तक का बांग्लादेश का सबसे अच्छा खिलाड़ी माना जाता है। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि शाकिब इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर हैं। वह क्रिकेट के इतिहास के ऐसे आलराउंडर हैं, जिन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारूप में नंबर एक आलराउंडर का दर्जा मिल चुका है।
वह बांग्लादेश के लिए लगातार अच्छी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी करते रहे हैं। उनका प्रदर्शन उन्हें टीम में अलग खिलाड़ी के तौर पर पेश करता है। गेंदबाज़ के तौर पर शाकिब हमेशा बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने को तैयार रहते हैं। आलराउंडर की श्रेणी में वह आईआईसीसी रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं।
वनडे क्रिकेट में वह पहले बंगलादेशी खिलाडी हैं, जो 2000 रन और 100 विकेट ले चुके हैं। नवंबर 2014 में शाकिब ने एक टेस्ट में शतक और 10 विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गये हैं। ऐसे में उनकी स्पिन करती गेंदे क्रिस गेल के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं।