#4 मोहम्मद आमिर
पांच साल का बैन झेलने के बाद पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज़ को वसीम अकरम का अवतार माना जाता है। साल 2009 में आमिर ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में 55 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। जिसके बाद उन्हें टी-20 वर्ल्डकप 2009 के लिए टीम में मौका दिया गया था। जहां आमिर ने औसतन 145 के स्पीड से गेंद फेंकी और फाइनल में तो वह 152 तक पहुंच गये। उनकी गेंदबाज़ी को देखकर वसीम अकरम ने उस वक्त कहा था कि आमिर 18 उम्र में मुझसे कहीं ज्यादा चालाक गेंदबाज़ है। लेकिन फरवरी 2011 में आईआईसीसी ने आमिर पर बैन लगा दिया। उन पर आरोप था कि उन्होंने पैसों के लिए जानबूझकर नोबाल डाली थी। लेकिन अभी उन्होंने हाल ही में वापसी की है। तब से वह जबर्दस्त फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ एशिया कप में आमिर ने सांसें थाम देने वाला स्पेल डाला था। जहां उन्हें बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट की शाबासी भी मिली। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं। उनकी यॉर्कर और बाउंसर किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल खड़ा कर सकती हैं। वह चाहे गेल ही क्यों न हों।