#3 इमरान ताहिर
इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में वह सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की सूची में आते हैं। इमरान पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुए थे। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंडर-19 वर्ल्डकप में खेल चुके हैं। साथ ही वह पाकिस्तान ए टीम के लिए भी चुने गये थे। लेकिन उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलने का कभी भी मौका नहीं मिला था। काउंटी क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन के बाद इमरान ताहिर को पहली बार 2010 में दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए चुना गया था। बाद में 2011 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से वह दक्षिण अफ्रीका के पहली पंक्ति के गेंदबाज़ बने हुए हैं। साल 2013 में वह दक्षिण अफ्रीका के टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुने गये थे। उसके बाद टी-20 वर्ल्डकप 2014 में उन्होंने संयुक्त रूप से 5 मैचो में 12 विकेट लेने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ थे। वह इस वक्त आईसीसी गेंदबाज़ी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। उनके अंदर गूगली और कई विविधता से भरी गेंदें डालने का हुनर है। ऐसे में वह गेल को आउट करने का माद्दा रखते हैं।