दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी का जलवा बिखेर चुके ऋषभ पन्त को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को आईपीएल के प्रदर्शन व घरेलू क्रिकेट में किये गये प्रदर्शन का इनाम भी मिला है और टीम इंडिया में उनका चयन भी हुआ है। पन्त भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग की तरह हर गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने में माहिर बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में विश्वकप 2019 टीम में उनका चयन हो सकता है। वह निचले क्रम में बल्लेबाज़ी के लिए तैयार भी हैं। दुनिया के लिए वह सरप्राइज पॅकेज साबित हो सकते हैं। लेखक- संयम यादव, अनुवादक- जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor