एक कारण जोकि विराट कोहली को मौजूदा समय का सबसे सफल बल्लेबाज़ बनाता है, वो है कि उन्हें बोल्ड करना काफी मुश्किल है। जिन हालातों में बाकी बल्लेबाज़ को पता ही नहीं होता कि उनकी ऑफ स्टंप कहाँ, विराट उस समय में भी अपनी विकेट बचाए खड़े रहते है। कोहली ने अब तक 73 पारियों में बल्लेबाज़ी की हैं और उसमें 46.29 की औसत से 3194 रन बनाए है। इस बीच वो सिर्फ 5 बार बोल्ड हुए है। संजय मांजरेकर और टेटेंडा टाइबू ही इकलौते बल्लेबाज़ है, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हुए हो और 5 बार से कम बोल्ड हुए हो। जो रूट जिन्हें कि विराट की तरह अच्छा टेस्ट बल्लेबाज़ माना जाता है, वो भी टेस्ट में 15 बार बोल्ड हुए है।
Edited by Staff Editor