42 साल की उम्र के बावजूद मिस्बाह उल हक़ भी शानदार प्रदर्शन कर रहे है और निश्चित ही मौजूदा समय में वो टीम के सर्वशेष्ठ बल्लेबाज़ है। यह चीज पिछले कई सालों से देखी गई है कि एक छोर पर मिस्बाह खड़े हुए है और दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते जा रहे हैं। मिस्बाह ने टेस्ट में अब तक 49 की औसत से 4,553 रन बनाए है, इस बीच मिस्बाह सिर्फ 7 बार ही बोल्ड हुए है। कई दूसरे बल्लेबाजों की तरह मिस्बाह भी 17 बार एक पारी से नाबाद लौटे। मिस्बाह और विराट कोहली, जोकि पाकिस्तान और भारत के कप्तान है, दोनों यह साबित किया है कि वो टेस्ट क्रिकेट में कितने अच्छे बल्लेबाज़ हैं और बाकी खिलाड़ियों से वो कितने आगे हैं।
Edited by Staff Editor