5 ऐसे मशहूर बल्लेबाज जिनका वनडे का उच्चतम स्कोर टेस्ट से ज्यादा है

mark  waugh
3. फाफ डू प्लेसी (टेस्ट में 137, वनडे में 185)
du plesi

इस साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ डू प्लेसी ने बेहतरीन पारी खेली थी। केपटाउन में खेले गए एकदिवसीय मैच में उन्होंने एक शानदार कवर ड्राइव के साथ अपना शतक पूरा किया। जिस अंदाज में उन्होंने अपना शतक पूरा किया वो कप्तान उपुल थरंगा के लिए खतरे की घंटी थी। हालांकि जब वो 98 रनों पर खेल रहे थे तभी लहिरु कुमारा ने यॉर्कर गेंद डालकर उन्हे आउट करने की कोशिश की। लेकिन डू प्लेसी ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर अपना शतक पूरा कर लिया। डूप्लेसी उस दिन काफी शानदार फॉर्म में थे। गेंद उन्हे फुटबाल की तरह नजर आ रही थी। यही वजह है कि वो शतक बनाने के बाद भी नहीं रुके और अपने शतक को एक बड़े स्कोर में तब्दील किया। डू प्लेसी ने मैच में 185 रनों की मैराथन पारी खेली। इससे ठीक 4 साल पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट की बेस्ट पारी खेली थी। उनकी 137 रनों की पारी की बदौलत प्रोटियाज ने कीवियों को एक पारी और 193 रनों के विशाल अंतर से हराया था। ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल और नील वैगनर जैसे कीवी गेंदबाज डू प्लेसी की कड़ी परीक्षा ले रहे थे, लेकिन वो क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने हाशिम अमला और डीन एल्गर के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को 500 के पार पहुंचाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 250 रन भी नहीं बना पाई।