5 महान खिलाड़ी जिनके प्रदर्शन में निरंतरता की बेहद कमी रही

शाहिद आफरीदी

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। 20 वर्ष की उम्र में सन् 1996 में आफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। जिसके बाद उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट खेला। लेकिन उनके प्रदर्शन में एकरूपता की कमी के चलते वह अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाए। जबकि वह पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा। अपने करियर के शुरूआती दिनों में आफरीदी ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरान किया था। 37 गेंदों में शतक बनाकर आफरीदी ने तेज बल्लेबाजी का तरीका ही बदल दिया। लेकिन अपनी बल्लेबाजी में वह निरंतरता बरकरार नहीं रख पाए। अपने 20 वर्ष के करियर में अक्सर टीम से अंदर बाहर भी होते रहे। लेकिन इस साल उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।