5 महान खिलाड़ी जिनके प्रदर्शन में निरंतरता की बेहद कमी रही

डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर का उदय ही विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर हुआ था। उन्हें टी-20 क्रिकेट का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता है। साल 2010 में मिलर को घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। मिलर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी। युवा मिलर ने अपनी क्षमता का परिचय देते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर हमेशा हावी रहे। हालांकि मिलर अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रहे। जिससे उनकी तीखी आलोचना होने लगी। लेकिन मिलर जिस तरह की बल्लेबाजी अपने रंग में करते हैं, उसे देखकर हर कोई यही कहेगा की वह अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाएं हैं।