अहमद शहजाद
पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। घरेलू स्तर पर शहजाद का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। जिसकी वजह से उन्हें पाकिस्तान का अगला बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा था। लेकिन उनकी फॉर्म ने भी उनका साथ नहीं दिया, जिसकी वजह से वह अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाए। इसके अलावा उनका रवैया भी अच्छा नहीं रहा है। बीते वर्षों में पाकिस्तानी टीम को कई बार गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। कई पाकिस्तानी खिलाड़ी विवादों में रहे हैं। जिसमें विवादों से शहजाद का नाता भी रहा है। साल 2016 में खराब प्रदर्शन की वजह से शहजाद व उमर अकमल को टीम से बाहर कर दिया गया था। जिससे उनके राष्ट्रीय टीम में वापसी करना कठिन हो गया था। शहजाद एक युवा प्रतिभावान बल्लेबाज हैं, लेकिन वह खेल व पाकिस्तान को जिताने के बजाय दूसरी बातों के लिए ज्यादा चर्चित रहते हैं। लेखक-आनन्द मुरलीधरन, अनुवादक-जितेंद्र तिवारी