सीमित ओवर क्रिकेट में कोहली और धोनी की 5 सबसे बड़ी साझेदारियां

mohali

क्रिकेट में पार्टनरशिप का अहम रोल होता है फिर चाहे वो गेंद से हो या बल्ले से, दो खिलाड़ी अहम साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाते हैं। भारतीय क्रिकेट में हमेशा से ही बड़ी साझेदारियां हुई हैं फिर चाहे वो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच हो, या फिर बाद में सिचन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बीच। भारतीय टीम के इन दिग्गज ओपनर्स ने ना जाने कितनी ही बार अहम साझेदारियां कर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो 90 के दशक में तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और जवागल श्रीनाथ की जोड़ी और स्पिन डिपार्टमेंट में हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट तो कई यादगार लम्हे दिए हैं। सिर्फ ओपनर्स की नहीं मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर की साझेदारियों का भी उतना ही महत्व होता है। भारतीय टीम में एम एस धोनी और युवराज सिंह के बीच मिडिल ऑर्डर में कुछ अच्छी साझेदारियां हुई हैं। यहां तक कि 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भी युवराज सिंह और धोनी के बीच हुई पार्टनरशिप जीत की अहम वजह रही लेकिन जब बात एम एस धोनी और विराट कोहली की पार्टनरशिप आती है तो इन दोनों का कोई सानी नहीं है। 5-भारत Vs ऑस्ट्रेलिया 31 मार्च 2016- मोहाली वर्ल्ड टी 20 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थी। ऑस्ट्रेलिया टी 20 में जीत दर्ज कर भारत से अपना 2011 वर्ल्ड कप का हिसाब भी बराबर करना चाहती थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। इसके बाद जब धोनी विराट कोहली का साथ निभाने क्रीज पर उतरे तो उस समय टीम इंडिया 14 ओवर के बाद 94 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। अब इस समय कप्तान धोनी ने बैक सीट लेते हुए विराट को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 5.1 ओवर में 67 रन बनाए। भारत ने 5 गेंद रहते ही इस मैच में जीत दर्ज की। इस मैच में कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। जो टी 20 क्रिकेट में उनकी बेस्ट पारियों में शुमार है। 4- बांग्लादेश Vs भारत -11 जनवरी 2010, ढाका dhaka 2010 में ढाका में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज का मुकाबला खेला। इस मैच में बांग्लादेश के पास खोने के लिए कुछ नहीं था, क्योंकि भारत और श्रीलंका की टीमें पहले ही फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर चुके थी। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ फाइनल में जाना चाहती थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की तरफ से शाकिब उल हसन ने 85 रन की पारी खेलते हुए कुछ हदतक बांग्लादेश की उम्मीदें बरकरार रखी। लेकिन इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने बांग्लादेश की कमजोर बॉलिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दी। 133 पर 3 विकेट के स्कोर पर विराट कोहली का साथ देने पिच पर एम एस धोनी आए। विराट और धोनी के बीच 68 रन की साझेदारी हुई। जिसके दमपर टीम इंडिया को विजयश्री हासिल हुई। धोनी ने 32 रन का अहम योगदान दिया। जबकि विराट कोहली ने 95 गेंदों पर 102 रन की नाबाद पारी खेली। 3- भारत Vs न्यूजीलैंड- 29 अक्टूबर 2016, विशाखापट्टनम vishakha टेस्ट सीरीज में हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज में बाउंस बैक करने के लिए बेताब थी और पहले वनडे मैच में खराब प्रदर्शन के बाद कीवी टीम ने जबरदस्त कमबैक किया। न्यूजीलैंड ने दिल्ली और रांची वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से बराबर की। अब सीरीज के आखिरी वनडे मैच में सबकुछ दांव पर था। ऐसे में एम एस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रोहित शर्मा ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए, टीम को अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और धोनी के बीच 71 रन की साझेदारी हुई। जिसमें विराट कोहली ने 41 रन बनाए। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 270 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79 रन पर ढेर हो गई और उसे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।2- भारत Vs न्यूजीलैंड- 23 अक्टूबर 2016, मोहाली Virat-ODI-PTI2 भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने दिल्ली वनडे 6 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। इसके बाद दोनों टीमें मोहाली वनडे जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहती थी। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए भारत को 268 रन लक्ष्य दिया। कीवी बल्लेबाज टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 9 ओवर में 41 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद भारतीय फैंस को एकबार फिर इंतजार था कि धोनी विराट का साथ देने क्रीज पर आएं और दोनों के बीच बड़ी साझेदारी हो और हुआ भी ठीक ऐसा ही। विराट और धोनी के बीच 151 रन साझेदारी हुई। विराट कोहली 134 गेंदों में 154 रन बनाकर नाबाद रहे। 1- बांग्लादेश Vs भारत – 7 जनवरी 2010 slide 1 भारत को ट्राई सीरीज के अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को हराकर बोर्ड पर कुछ प्वाइंट्स जोड़ने के इरादे से उतरी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने 42 गेंदों में 60 रन की तूफानी पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान एम एस धोनी ने मिलकर एक बार फिर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। दोनों ने 9वें ओवर से लेकर 37वें ओवर तक बल्लेबाजी की और महत्वपूर्ण 152 रन जोड़े।