सीमित ओवर क्रिकेट में कोहली और धोनी की 5 सबसे बड़ी साझेदारियां

mohali
4- बांग्लादेश Vs भारत -11 जनवरी 2010, ढाका
dhaka

2010 में ढाका में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज का मुकाबला खेला। इस मैच में बांग्लादेश के पास खोने के लिए कुछ नहीं था, क्योंकि भारत और श्रीलंका की टीमें पहले ही फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर चुके थी। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ फाइनल में जाना चाहती थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की तरफ से शाकिब उल हसन ने 85 रन की पारी खेलते हुए कुछ हदतक बांग्लादेश की उम्मीदें बरकरार रखी। लेकिन इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने बांग्लादेश की कमजोर बॉलिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दी। 133 पर 3 विकेट के स्कोर पर विराट कोहली का साथ देने पिच पर एम एस धोनी आए। विराट और धोनी के बीच 68 रन की साझेदारी हुई। जिसके दमपर टीम इंडिया को विजयश्री हासिल हुई। धोनी ने 32 रन का अहम योगदान दिया। जबकि विराट कोहली ने 95 गेंदों पर 102 रन की नाबाद पारी खेली।

Edited by Staff Editor