सीमित ओवर क्रिकेट में कोहली और धोनी की 5 सबसे बड़ी साझेदारियां

mohali
3- भारत Vs न्यूजीलैंड- 29 अक्टूबर 2016, विशाखापट्टनम
vishakha

टेस्ट सीरीज में हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज में बाउंस बैक करने के लिए बेताब थी और पहले वनडे मैच में खराब प्रदर्शन के बाद कीवी टीम ने जबरदस्त कमबैक किया। न्यूजीलैंड ने दिल्ली और रांची वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से बराबर की। अब सीरीज के आखिरी वनडे मैच में सबकुछ दांव पर था। ऐसे में एम एस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रोहित शर्मा ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए, टीम को अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और धोनी के बीच 71 रन की साझेदारी हुई। जिसमें विराट कोहली ने 41 रन बनाए। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 270 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79 रन पर ढेर हो गई और उसे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।