Ad
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने दिल्ली वनडे 6 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। इसके बाद दोनों टीमें मोहाली वनडे जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहती थी। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए भारत को 268 रन लक्ष्य दिया। कीवी बल्लेबाज टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 9 ओवर में 41 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद भारतीय फैंस को एकबार फिर इंतजार था कि धोनी विराट का साथ देने क्रीज पर आएं और दोनों के बीच बड़ी साझेदारी हो और हुआ भी ठीक ऐसा ही। विराट और धोनी के बीच 151 रन साझेदारी हुई। विराट कोहली 134 गेंदों में 154 रन बनाकर नाबाद रहे।
Edited by Staff Editor