श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वनडे सीरीज में भी चुने गए केएल राहुल ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया। राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ मध्यक्रम में बल्लेबाजी की और वह असफल रहे लेकिन टेस्ट में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने अपना स्थान टीम में पक्का किया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में यदि उन्हें मध्यक्रम के अलावा सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जाए, तो वह अपने आप को एकदिवसीय मुकाबलों में भी एक अच्छा बल्लेबाज साबित कर सकते हैं लेकिन रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने पिछले 4 सालो से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन शिखर धवन के निजी कारणों से इस सीरीज से बाहर होने के साथ ही अनुभवी अजिंक्य रहाणे रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे। इसलिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शायद ही उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिले। मध्यक्रम में लगातार असफल और मनीष पान्डे के उम्दा प्रदर्शन के कारण उनका मध्यक्रम में स्थान सुनुश्चित होता नजर नहीं आता। ऐसे में राहुल के स्थान को लेकर भी टीम मैनेजमेंट को गहन विचार करने की आवश्यकता है।