भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। अजिंक्य रहाणे को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं, क्योंकि जून में होने वाले इस टेस्ट के दौरान विराट इंग्लैंड दौरे की तैयारी के तहत काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के अलावा आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी सिलेक्टर्स ने भारतीय टीम की घोषणा की है। ओडीआई और टी20 टीमों में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। आइए टीम इंडिया के चयन के पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर डालते हैं एक नजर।
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा और शार्दुल ठाकुर
इंग्लैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव
इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव
#1 सीमित ओवर के क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे के करियर पर सवाल
अजिंक्य रहाणे को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ शॉर्टर फॉर्मेट की सीरीज के लिए उनका नाम टीम में शामिल नहीं है। विराट कोहली के उपलब्ध न होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में होने वाले एकमात्र टेस्ट में रहाणे को कप्तान बनाया गया है, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के अलावा आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने टीम में रहाणे को जगह नहीं दी है। रहाणे को टी20 टीम से लंबे समय से हटा रखा है अब एकदिवसीय सीरीज में भी उनको जगह नहीं दी गई क्योंकि चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना था। यह एक संकेत हो सकता है कि अजिंक्य रहाणे न तो वनडे और न ही टी20 के लिए चयनकर्ताओं की नजर में हैं।
#2 आईपीएल में प्रदर्शन करने वालों को मौक़ा
आईपीएल पहले से ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह पाने का जरिया रहा है। इस बार भी आईपीएल में अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन किया गया है। भारतीय टीम में इस बार चयनकर्ताओं ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें अंबाती रायडू, केएल राहुल, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वहीं ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन के चलते उनका नाम भी काफी चर्चा में था लेकिन भारतीय टीम में पहले से ही तीन विकेटकीपर/बल्लेबाज शामिल हैं, जिसके चलते पंत के नाम पर मुहर नहीं लग पाई।
#3 टेस्ट में रोहित शर्मा के अंत की शुरुआत?
बिना किसी संदेह के अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए भारतीय टेस्ट टीम में से सबसे बड़े नाम के तौर पर विराट कोहली गैरमौजूद हैं। हालांकि विराट कोहली उस दौरान काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त होंगे, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का चयन नहीं किया गया। उम्मीद थी कि कोहली की गौरमौजूदगी में रोहित शर्मा चार नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उनकी जगह करुण नायर की घोषणा की है और रोहित शर्मा को टीम में ही शामिल नहीं किया गया है। रिर्पोट्स के मुताबिक रोहित शर्मा टेस्ट में काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे, जिसके चलते रोहित को इस टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई। ऐसे में इसे रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में अंत के तौर पर भी देखा जाने लगा है।
#4 अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट में भारत का सिर्फ एक ए+ क्रिकेटर
बीसीसीआई ने भारतीय टीम में खिलाड़ियों का ऐलान करने से पहले ही अनुबंध की घोषणा की थी। इनमें कई खिलाड़ियों को ए+ श्रेणी में जगह दी गई थी। अफगानिस्तान के साथ जून में होने वाले टेस्ट के लिए भारत की ओर से सिर्फ एक ए+ खिलाड़ी का चयन किया गया। उस खिलाड़ी का नाम शिखर धवन है। वहीं दूसरे ए+ खिलाड़ियों में कप्तान विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलेंगे जबकि गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रित बुमराह की जोड़ी को आराम दिया गया है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा को टेस्ट टीम से हटा दिया गया है।
#5 वनडे में छठा गेंदबाजी विकल्प मौजूद नहीं
भारतीय टीम के चयन में सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक है वनडे में उनका छठा गेंदबाज न होना। भारतीय टीम छह फ्रंटलाइन बल्लेबाजों के साथ मैदान पर और चार फ्रंटलाइन गेंदबाजों के अलावा हार्दिक पांड्या के रूप में एक ऑलराउंडर के रूप में मैदान पर उतरती हुई दिखाई देगी। ऑलराउंडर को मिलाकर भारत के पास प्लेइंग इलेवन में खिलाने के लिए केवल पांच गेंदबाजी विकल्प ही मौजूद होंगे। हालांकि हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है, लेकिन कोई भी यह सुनिश्चित नहीं कर सकता कि मैदान पर सभी पांच गेंदबाज सफल साबित होंगे। कुछ मौकों पर एक या दो गेंदबाजों के पिट जाने के बाद छठे गेंदबाज को भरपाई करने के लिए मौका दिया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा मुमकिन होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। लेखक: नवीन के अनुवादक: हिमांशु कोठारी