#3 टेस्ट में रोहित शर्मा के अंत की शुरुआत?
बिना किसी संदेह के अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए भारतीय टेस्ट टीम में से सबसे बड़े नाम के तौर पर विराट कोहली गैरमौजूद हैं। हालांकि विराट कोहली उस दौरान काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त होंगे, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का चयन नहीं किया गया। उम्मीद थी कि कोहली की गौरमौजूदगी में रोहित शर्मा चार नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उनकी जगह करुण नायर की घोषणा की है और रोहित शर्मा को टीम में ही शामिल नहीं किया गया है। रिर्पोट्स के मुताबिक रोहित शर्मा टेस्ट में काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे, जिसके चलते रोहित को इस टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई। ऐसे में इसे रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में अंत के तौर पर भी देखा जाने लगा है।
Edited by Staff Editor