5 भारतीय ऑल राउंडर जो अच्छी शुरुआत के बाद खो गये

जोगिन्दर शर्मा
8c5c6-1507195439-800

भारत के लिये 2007 टी -20 विश्वकप जीतने वाले नायक जोगिन्दर शर्मा को दक्षिण अफ्रीका में विश्व टी -20 का पहला खिताब जीतने वाली टीम में एक आश्चर्यजनक शामिल किया गया था। घरेलू सर्किट के अनुभवी और राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ कुछ अच्छी गेंदबाजी के बाद, शर्मा ने चयनकर्ताओं की आंखें पकड़ीं और उन्हें 2007 टी -20 वर्ल्डकप टीम में शामिल किया गया। फाइनल में उन्होंने नायक की भूमिका अदा करते हुए मिस्बाह को आउट तो किया था, लेकिन इसके बाद में वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते नही दिखे। दायें हाथ के बल्लेबाज़ और चतुर मध्यम तेज गति गेंदबाज शर्मा घरेलू क्रिकेट में 15 से ज्यादा वर्षों तक खेले हैं और आईपीएल में भी खेल रहे हैं। भले ही वह जितनी तेज़ी से उभरे उतनी ही तेज़ गति से पटल से गायब भी हुए हों, मगर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में वे हमेशा उस खिलाड़ी के रूप में जाने जायेंगे जिसने भारत के लिये पहला ट्वेंटी -20 वर्ल्ड कप जीतने वाला विकेट गिराया था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now