भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा अपने बल्लेबाजों के लिए जानी जाती रही है। टीम के पास कई शानदार गेंदबाज भी टीम में रहें हैं लेकिन बल्लेबाजों को तबज्जों की जाती है। कई भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट में अलग पहचान बनाई है। वनडे क्रिकेट में भारत के बल्लेबाज हमेशा तेजी से रन बनाने वालों में जाने जाते हैं। भारत ने कई शानदार बल्लेबाज़ क्रिकेट की दुनिया को दिए हैं जैसे सुनिल गावस्कर से लेकर विराट कोहली तक इस सभी बल्लेबाज़ो पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया हैंं । आज हम आपको भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
#5 युवराज सिंह (22 गेंद)
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और ऑलराउंडर युवराज सिंह ने वनडे मैचों में 22 गेंद में अर्धशतक बनाया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में 22 गेंद में अर्धशतक बनाया था। इस मैच में युवी ने 32 गेंद में 69 रनों की पारी खेली। भारत ने इस मैच को 91 रनों से अपने नाम किया था। युवी ने टी20 क्रिकेट में भी सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं उन्होंने यह कारनामा साल 2007 में हुए टी20 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के विरुद्ध किया था, जिसमें उन्होंने अपना अर्धशतक महज़ 12 बॉलों में बनाया था उन्होंने उस पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के भी लगाए थे । युवराज ने अबतक भारत के लिए 304 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.54 की औसत से 8701 रन बनाए जिसमे 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं । युवराज ने भारत के 2007 टी20 और 2011 वनडे विश्वकप जीत में एक अहम रोल अदा किया था । युवी 2011 विश्वकप में प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट बने थे , युवी ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रर्दशन किया था । उन्होंने बल्ले से नौ मैचों में 90.50 की औसत से 362 रन बनाए जिसमे चार अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं वही गेंदबाजी में उन्होंने 15 विकेट लिए थे ।
#4. राहुल द्रविड़ (22 गेंद)
पूर्व भारतीय कप्तान और 'द वॉल' के नाम से महशूर राहुल द्रविड़ अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। इसके बावजूद द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 में हैदराबाद में 22 गेंद पर अर्धशतक बनाया था। भारत ने उस मैच को 145 रनों से अपने नाम किया। 22 गेंद की अपनी पारी में द्रविड़ ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। राहुल द्रविड़ अकसर बल्लेबाजीं परिस्थित के अनुसार करते हैं । द्रविड़ ने भारत के लिए 344 वनडे मैचों में 39.16 की औसत से 10,889 रन बनाए हैं जिसमे 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं ।
#3. वीरेंदर सहवाग (22 गेंद)
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और नज़फगढ़ के नवाब वीरेंदर सहवाग ने भी वनडे मैचों में 22 गेंद में अर्धशतक बनाया था। उन्होंने केन्या के खिलाफ 2001 में यह पारी खेली थी। इस मैच को भारत ने 186 रनों से अपने नाम किया था।23 गेंद की 55 रनों की पारी में वीरू ने 7 चौके और 3 छक्के जड़ें। वीरु भारत के लिए शुरूवात से ही आक्ररामक पारी खेलते हैं वे पारी की शुरूवात भी ज्यादातर बाउंड्री से करते हैं । वीरू ने भारत के लिए 251 वनडे मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 35.05 की औसत सेे 8273 रन बनाए हैं जिसमे 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं । वीरु ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 219 रनों की पारी खेली थी ।
#2. कपिल देव (22 गेंद)
भारत के वनडे मैचों में पहला शतक बनाने वाले कपिल देव के नाम भी 22 गेंद में अर्धशतक दर्ज है। उन्होंने 1983 के वेस्टइंडीज दौरे पर माइकल होल्डिंग, एंडी रोबर्ट्स, मैलकम मार्शल जैसे गेंदबाजों के सामने यह पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 38 गेंद में 72 रन बनाये। भारत ने 27 रनों से यह मैच जीता था। कपिल देव ने उसी साल भारत को 1983 में ही विश्वकप भी जिताया था । कपिल ने भारत के लिए 225 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.79 की औसत से 3,783 रन बनाए हैं जिसमे एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं । कपिल ने गेंदबाजी में भी भारत के लिए शानदार प्रर्दशन भी किया हैं उन्होंने वनडे में 253 विकेट भी लिए हैं ।
#1. अजित अगरकर (21 गेंद)
भारत की तरफ से वनडे मैचों में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अजीत अगरकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 2000 में राजकोट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंद में अर्धशतक बनाया था। भारत ने इस मैच को 39 रनों से अपने नाम किया था। अगरकर ने 25 गेंद में 67 रन बनाये थे। इसमें 7 चौके और 4 छक्के लगाये। अजित अगरकर वैसे तो भारत के लिए बतौर गेंदबाज़ खेलते हैं , लेकिन जब बात बल्ले की आती हैं वे वक्त आनें पर उससे भी कमाल दिखाते हैं । अगरकर ने भारत के लिए 191 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होने तीन अर्धशतको की मदद से 1269 रन बनाए हैं , वही गेंदबाजी में अगरकर ने 288 विकेट लिए हैं ।