#4. राहुल द्रविड़ (22 गेंद)
पूर्व भारतीय कप्तान और 'द वॉल' के नाम से महशूर राहुल द्रविड़ अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। इसके बावजूद द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 में हैदराबाद में 22 गेंद पर अर्धशतक बनाया था। भारत ने उस मैच को 145 रनों से अपने नाम किया। 22 गेंद की अपनी पारी में द्रविड़ ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। राहुल द्रविड़ अकसर बल्लेबाजीं परिस्थित के अनुसार करते हैं । द्रविड़ ने भारत के लिए 344 वनडे मैचों में 39.16 की औसत से 10,889 रन बनाए हैं जिसमे 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं ।
#3. वीरेंदर सहवाग (22 गेंद)
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और नज़फगढ़ के नवाब वीरेंदर सहवाग ने भी वनडे मैचों में 22 गेंद में अर्धशतक बनाया था। उन्होंने केन्या के खिलाफ 2001 में यह पारी खेली थी। इस मैच को भारत ने 186 रनों से अपने नाम किया था।23 गेंद की 55 रनों की पारी में वीरू ने 7 चौके और 3 छक्के जड़ें। वीरु भारत के लिए शुरूवात से ही आक्ररामक पारी खेलते हैं वे पारी की शुरूवात भी ज्यादातर बाउंड्री से करते हैं । वीरू ने भारत के लिए 251 वनडे मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 35.05 की औसत सेे 8273 रन बनाए हैं जिसमे 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं । वीरु ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 219 रनों की पारी खेली थी ।