#2. कपिल देव (22 गेंद)
भारत के वनडे मैचों में पहला शतक बनाने वाले कपिल देव के नाम भी 22 गेंद में अर्धशतक दर्ज है। उन्होंने 1983 के वेस्टइंडीज दौरे पर माइकल होल्डिंग, एंडी रोबर्ट्स, मैलकम मार्शल जैसे गेंदबाजों के सामने यह पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 38 गेंद में 72 रन बनाये। भारत ने 27 रनों से यह मैच जीता था। कपिल देव ने उसी साल भारत को 1983 में ही विश्वकप भी जिताया था । कपिल ने भारत के लिए 225 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.79 की औसत से 3,783 रन बनाए हैं जिसमे एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं । कपिल ने गेंदबाजी में भी भारत के लिए शानदार प्रर्दशन भी किया हैं उन्होंने वनडे में 253 विकेट भी लिए हैं ।
#1. अजित अगरकर (21 गेंद)
भारत की तरफ से वनडे मैचों में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अजीत अगरकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 2000 में राजकोट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंद में अर्धशतक बनाया था। भारत ने इस मैच को 39 रनों से अपने नाम किया था। अगरकर ने 25 गेंद में 67 रन बनाये थे। इसमें 7 चौके और 4 छक्के लगाये। अजित अगरकर वैसे तो भारत के लिए बतौर गेंदबाज़ खेलते हैं , लेकिन जब बात बल्ले की आती हैं वे वक्त आनें पर उससे भी कमाल दिखाते हैं । अगरकर ने भारत के लिए 191 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होने तीन अर्धशतको की मदद से 1269 रन बनाए हैं , वही गेंदबाजी में अगरकर ने 288 विकेट लिए हैं ।