5 बदकिस्मत खिलाड़ी जो भारत के लिए लंबा नहीं खेल पाए

#3 मोहम्मद कैफ (टेस्ट)

भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में अलग मुकाम रखने वाले मोहम्मद कैफ को टेस्ट टीम में कभी पूरा मौका नहीं मिला। भारत के सबसे बेहतरीन फील्डरों में गिने जाने वाले कैफ टेस्ट में मौके का इंतजार करते रह गए। कैफ ने जिस समय अपने करियर की शुरुआत की थी उस समय टेस्ट मैचों में भारत के पास ‘फैब फोर’ था, ऐसे में उन्हें मौका मिलना मुश्किल ही था। कुछ समय पहले ही क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 37 वर्षीय इस बल्ल्लेबाज ने भारत के लिए 125 वनडे मैच खेल लेकिन टेस्ट में उन्हें सिर्फ 13 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहाँ 22 पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक और एक शतक समेत 624 रन बनाये। कैफ के खेलने का तरीका भी टेस्ट मैचों के बल्लेबाज की तरह था। यही कारण है की उन्हें वनडे से पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला पर वनडे क्रिकेट की तरह मौके नहीं मिलने की वजह से कैफ रेड बॉल क्रिकेट में अपनी पहचान नहीं बना पाये।