आर अश्विन व रवींद्र जडेजा मौजूदा समय में भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। जिसकी वजह से अक्षर पटेल को भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। हालांकि उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने उसे भुनाया है। खासकर वनडे क्रिकेट में पटेल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जबकि अश्विन व जडेजा इस प्रारूप में उतने प्रभावी नहीं रहें हैं। पिछले साल अक्टूबर में आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 20 में भुवनेश्वर कुमार के साथ अक्षर पटेल भी थे। बाएं हाथ के इस ऑलराउडंर ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण में कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें 2019 के विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम में शामिल किया जा सकता है।
Edited by Staff Editor