भारत के लिए खेले अपने आखिरी टी-20 मैच में चहल ने 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे। जो किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा चहल का प्रदर्शन आईपीएल में भी उम्दा रहा है। लेकिन इसके बावजूद चहल को न तो चैंपियंस ट्रॉफी में और न ही वेस्टइंडीज के दौरे पर गई टीम में मौका मिला। आधुनिक क्रिकेट में कलाई के स्पिनरों में चहल सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। जिनका इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट में होना चाहिए। आने वाले समय में चहल व चाइनामैन कुलदीप यादव की जोड़ी भारत को सफलता दिलाने में अहम साबित होगी। ऐसे में श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में उन्हें मौका मिलना चाहिए।
Edited by Staff Editor