#2 युवराज सिंह (74 छक्के)
युवराज सिंह को क्रिकेट की दुनिया में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। युवी ने साल 2000 के आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 84 रन की पारी खेली थी। वो भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर की रीढ़ रहे हैं। उन्होंने धोनी के साथ मिलकर टीम इंडिया को कुछ यादगार जीत दिलाई है। जब वो पूरे रंग में होते हैं तो बड़े शॉट खेलने से नहीं चूकते, भले ग्राउंड कितना भी बड़ा क्यों न हो। 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 74 छक्के लगाते हैं। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन साल 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में देखने को मिला था। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड एक ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 30 गेंदों में 70 रन की पारी खेली थी।