#1 रोहित शर्मा (78 छ्क्के)
रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे शानदार बल्लेबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने साल 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। वो टीम इंडिया में आते जाते रहे हैं। साल 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में धोनी ने उन्हें शिखर धवन के साथ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा दिया। पिछले 5 सालों में रोहित शर्मा के खेल में काफ़ी सुधार देखने को मिला है और वो सीमित ओवर के खेल के ज़बरदस्त खिलाड़ी बन चुके हैं। वही सही वक़्त पर गेंद को हिट करने में माहिर हैं, इसलिए उन्हें ‘हिटमैन’ कहा जाता है। रोहित ने टीम इंडिया के लिए 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 78 छक्के लगाए हैं। हाल में ख़त्म हुई निदहास ट्रॉफ़ी में उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था, जहां उन्होंने भारत को ख़िताबी जीत दिलाई है। लेखक- प्रियम साइकिया अनुवादक- शारिक़ुल होदा