# 2 अंबाती रायुडू
वर्तमान आईपीएल सीजन में अंबाती रायुडू सनसनीखेज फॉर्म में हैं। रायुडू लंबे समय से भारतीय क्रिकेट के को सेवाएं देते रहे हैं लेकिन हैदराबाद के इस खिलाड़ी को कभी उपयुक्त नहीं मिला है। प्रदर्शन में अपनी स्थिरता के बावजूद, वह भारतीय टीम में अंदर और बाहर होते रहे हैं। उनके पिछले पांच अंतरराष्ट्रीय स्कोर 44 *, 124 *, 41 *, 62 * और 41 * रहे हैं। रायुडू एमएस धोनी के नेतृत्व में सफल रहे हैं। वह भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी की तलाश में हैं। खबरों के मुताबिक, भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे के लिए हैदराबाद के इस खिलाड़ी को टीम में वापस लाने की योजना बना रहे हैं। यह बल्लेबाज 2019 विश्वकप से पहले मिलने वाले इस अवसर का उपयोग करते हुए, भारत के मध्य क्रम की समस्याओं को हल कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor