IPL: 5 मौक़े जब महेंद्र सिंह धोनी मैच ख़त्म करने में विफल रहे

# 3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (2013)

आईपीएल 2013 का 70 वां मैच निश्चित रूप से उन दर्शकों के इंतजार पर खरा उतरा जो स्टेडियम में एकत्र हुए थे क्योंकि बारिश की वजह से मैच लगातार छोटा होता गया था। जब बारिश रुकी तो अंततः बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इकट्ठे हुए दर्शकों को दो बड़ी टीमों के बीच एक कांटे का मुकाबला देखने को मिला। मैच प्रति टीम आठ ओवर का कर दिया गया था, और इतने कम समय में धमाके होना तय था। सीएसके ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करना तय किया, लेकिन यह फैसला मेहमान टीम के लिए अच्छा नही रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने खेल की शुरूआत से ही गेंदों पर आक्रमण शुरू कर दिया और आठ ओवरों में 106 रन बनाए। मैच लगभग सीएसके की पहुँच से बाहर था, जब धोनी ने चार ओवर बाद 29 /3 के स्कोर पर मैदान पर उतरे। उन्होंने अपने बल्ले से कड़ा प्रहार किया और सिर्फ 10 गेंदों पर 24 रन बनाये, जिससे उन्होंने फिर से मैच में जान डाल दी थी। हालांकि, उनका विकेट जहीर खान ने लिया, और एक बार फिर मैच की तीसरे-अंतिम गेंद पर धोनी विकेट गवां बैठे। कोहली और उनकी टीम ने 24 रन से इस रोमांचक मुकाबले को जीत लिया।

App download animated image Get the free App now