दक्षिण अफ्रीका के रिटायर्ड स्पिनर रॉबिन पीटरसन के बारे में 5 रोचक बातें

rp
3. वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे महंगा ओवर
obin-1478774349-800

लगभग 10 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच में पीटरसन के साथ वैसा ही हुआ जैसा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में हुआ था | 2013 में पल्लीकेल में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा था | श्रीलंका महज 94 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी और उसे जीत के लिए 130 रनों की और दरकार थी | क्रीज पर बल्लेबाज थे थिसारा परेरा और रंगना हेराथ और सामने गेंदबाज थे रॉबिन पीटरसन | परेरा उसक समय 14 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे थे | लेकिन पीटरसन के उस ओवर में 5 ताबड़तोड़ छक्के और 1 चौका जड़ डाला | उस ओवर में कुल 35 रन बने | परेरा ने उस मैच में 49 गेंदों पर 65 रन बनाए, लेकिन फिर भी श्रीलंका वो मैच बड़े अंतर से हार गया |