रिकी पॉन्टिंग: अपने 100 वें टेस्ट की दोनों पारी में शतक बनाने वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तान रहे रिकी पॉन्टिंग ने अपने देश को तीन बार विश्व कप का ख़िताब जिताया है, जिसमें से दो बार उनकी कप्तानी में कंगारुओं ने यह ख़िताब जीता था। इस महान खिलाड़ी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने 100 वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाकर रिकॉर्ड बना डाला था। 2006 में सिडनी में दक्षिण अफ़्रीकी के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने अपनी पहली पारी में 120 रन और दूसरी पारी में केवल 159 गेंदों पर नाबाद 143 रन बनाए थे। उनकी शानदार पारी की बदौलत कंगारू ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम द्वारा दिए 287 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
Edited by Staff Editor