शाहिद आफ़रीदी: सचिन तेंदुलकर के बल्ले का इस्तेमाल कर लगाया सबसे तेज़ वनडे शतक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी, शाहिद आफरीदी को एक भरोसेमंद और जुझारू खिलाड़ी मन जाता है। वह दुनिया के सबसे महान हरफ़नमौला खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें मैदान पर अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी शैली के लिए जाना जाता है। 1996 में एक बार जब वह पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे के बाद नैरोबी पहुंचे तो उनके पास कोई बल्ला नहीं था, तब उनकी टीम के ही सदस्य वकार यूनिस ने सचिन तेंदुलकर के बल्ले को युवा शाहिद आफरीदी को दिया था। इस बल्ले के साथ ही आफरीदी ने 11 छक्के और छह चौके लगाए थे और श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बना डाला था। आपको बता दें कि उनका यह रिकॉर्ड लगातार 18 वर्षों तक कायम रहा और 2014 में कीवी बल्लेबाज़ कोरी एंडरसन ने 36 गेंदों में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड तोडा था और उसके अगले ही वर्ष दक्षिण अफ्रीका के कलात्मक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक जड़कर सबसे तेज़ वनडे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।