क्रिस गेल: क्रिकेट इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज़ जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर ही लगाया छक्का
वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज़ क्रिस गेल की बल्लेबाजी क्षमता और असाधारण कौशल से तो हम भली भांति परिचित हैं। उनका लंबा कद और मजबूत शरीर उन्हें हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की ताकत देता है। क्रिस गेल ने वर्ष 1999 में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अपने 20 वें जन्मदिन से सिर्फ 10 दिन कम की उम्र में उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और उसके अगले साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने होने अंतराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनके नाम टेस्ट में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो टेस्ट क्रिकेट के 137 सालों के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं बना पाया है। जी हाँ, क्रिस गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया हो। टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 2,027 वें टेस्ट मैच में क्रिस गेल पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बने। यह कारनामा उन्होंने नवंबर 2012 में बंगलादेश के खिलाफ अपनी पारी की पहली ही गेंद पर सोहाग गाजी को छक्का लगाकर बनाया था। लेखक: चिन्मय अनुवादक: आशीष कुमार