सीमित ओवरों के क्रिकेट में मैच कई बार अंतिम ओवेरों तक जाते हैं। ऐसी स्थितियों में आपको शांत और धैर्य के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है। ऐसे खिलाड़ी जो कि दबाव को झेल सकें और अपनी टीम को जीत दिला सकें।
किसी भी टीम के लिए खेल को खत्म करना क्रिकेट में एक कला है। यह सीखने के लिए एक मुश्किल कला है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों जैसे एमएस धोनी और माइकल बेवन, इसके अलावा और भी कई नाम हैं जिन्होंने अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाल कर जीत दिलाई है।
हाल के दिनों में खिलाड़ियों को अपनी टीमों के लिए फिनिशर की भूमिका में ढाला गया है। इन खिलाड़ियों ने अधिकतरअपनी टीमों के लिये बिना किसी नाम के काम भी किया है।
आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 5 क्रिकेटरों पर जिन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई है लेकिन उन्हे वो प्रसिद्धि नहीं मिली है।
# 5 सरफराज अहमद
पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान सरफराज अहमद जहां भी बल्लेबाज़ी करते हैं वहां रन बनाते हैं। उन्होंने हर जगह पर (नंबर 3 को छोड़कर) बल्लेबाजी की है, लेकिन हाल के दिनों में, ज्यादातर नंबर 5 और नंबर 6 की भूमिका निभाई है।
5 और 6 पर बल्लेबाजी करते हुए उनके आंकड़े बहुत अच्छे हैं। नंबर 5 और 6 पर उनका औसत क्रमशः 60 और 42 का हैं। श्रीलंका के खिलाफ चैंपियंस ट्राफी के मैच के दौरान उन्होंने बतौर फिनिशर अपनी प्रतिभा दिखाई थी। 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 137 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान की हार एकदम तय लग रही थी लेकिन सरफराज ने परिपक्कवता के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
2017 में वनडे में सरफराज ने पांच पारियों में बल्लेबाजी की और उनमें से तीन में नाबाद रहे। पिछले दो सालों में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है,लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी ओर किसी का ध्यान नहीं गया है।
Published 22 Sep 2017, 17:34 IST