#4 धोनी के ख़िलाफ़ 'गंभीर' रणनीति
गौतम गंभीर हमेशा अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं, वो जिस तरह मैदान में व्यवहार करते हैं उससे उनके मैच जीतने की भूख साफ़ दिखाई देती है। जब साल 2016 में ईडन गार्डेन में कोलकाता नाइटराइडर्स और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट का मुक़ाबला जारी था तब गंभीर की सबसे आक्रामक कप्तानी देखने को मिली थी। जब धोनी बैटिंग के लिए पिच पर आए तो गंभीर ने उनकी ईद गिर्द 3 फ़ील्डर लगा दिए। इस मैच में बारिश का भी दख़ल शामिल था। धोनी उस वक़्त बल्लेबाज़ी करने आए थे जब पुणे का स्कोर 74/4 था। गंभीर ने धोनी के आस-पास जैसी फ़ील्डिंग लगाई वो टी-20 में देखने को काफ़ी कम मिलता है। इस तरह गंभीर ने बल्लेबाज़ी करने वाली पुणे टीम पर दबाव बनाना शुरु किया। जिसकी नतीजा ये हुआ कि धोनी 22 गेंद में 8 रन ही बना सके और केकेआर ये मैच जीत गई।