#1 49वां मैच (6 मई, 2012)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया आईपीएल का यह मैच, मुंबई और चेन्नई की सबसे यादगार भिड़ंतों में से एक था। चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी करनी थी, पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। रैना, विजय और ब्रावो की पारियों की बदौलत चेन्नई का स्कोर 173 रनों तक पहुंच गया। आरपी सिंह और मलिंगा के खाते में 3-3 विकेट आए। मुंबई का पहला विकेट सिर्फ़ 8 रनों पर ही गिर गया, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने कोई ग़लती नहीं की। दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों ने 126 रन जोड़े। सचिन के आउट होने के बाद, अगले 4 ओवरों में टीम ने सिर्फ़ 24 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए। अब मुंबई को जीत के लिए आख़िरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। दूसरी गेंद पर मलिंगा का विकेट गिरा, अब तीन गेंदों पर 14 रन की दरकार थी। ड्वेन स्मिथ स्ट्राइक पर थे, मुंबई की जीत की उम्मीद बेहद धुंधली थी, लेकिन स्मिथ ने नामुमकिन सी दिखने वाली जीत को मुमकिन बना दिया। स्मिथ ने सिर्फ़ 9 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। लेखकः शिव धवन अनुवादकः देवान्श अवस्थी