विदेशी धरती पर 21वीं सदी में भारतीय क्रिकेट टीम की 5 सबसे यादगार टेस्ट जीत

#4 इंग्लैंड बनाम भारत, लॉर्ड्स 2014

Ad

28 सालों से भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता था। साल 2014 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच खेला। भारतीय टीम को उम्मीद नहीं थी कि वो इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम से बेहतर कर पाएगी। इस मैच की पहली पारी में भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने 103 रन बनाए, वहीं इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने भी टीम को मजबूती प्रदान करते हुए 36 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम का स्कोर एक वक्त 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन था। जिसके बाद भारतीय टीम आखिर में 295 रनों पर ऑल ऑउट हो गई। बल्लेबाजी के बाद भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। उन्होंने पहली पारी में 82 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए। जिसके बूते इंग्लैंड की पारी को भारतीय टीम 319 रनों पर सिमेटने में कामयाब रही। गैरी बैलेंस ने इस पारी में शतक लगाया। इसके साथ ही पहली पारी में इंग्लैंड को भारतीय टीम पर 24 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम इंडिया के 123 रनों के स्कोर पर ही 4 विकेट पैवेलियन लौट चुके थे। इस वक्त तक टीम इंडिया को इंग्लैंड पर महज 98 रनों की बढ़त ही हासिल हो पाई थी। हालांकि मैदान पर एक छोर संभाले हुए मुरली विजय ने टीम के लिए रन स्कोर किए और 95 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई और टीम के लिए रन स्कोर किए। इसमें रविंद्र जडेजा ने 68 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए रन स्कोर किए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने फिर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकिय पारी खेली और 52 रनों का योगदान दिया। इनकी बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 342 रन बनाए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी इशांत शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बेदम नजर आई। इशांत शर्मा की गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी रही। अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते इशांत शर्मा ने 74 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। इशांत शर्मा की गेंदबाजी के चलते ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 223 रनों पर रोकने में कामयाबी हासिल की। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर शानदार 95 रनों की जीत हासिल की। भारत 295 (अजिंक्य रहाणे 103, जेम्स एंडरसन 4/60) और 342 ( मुरली विजय 95, बेन स्टोक्स 3/51) ने इंग्लैंड 319 (गैरी बैलेंस 110, भुवनेश्वर कुमार 6/82) और 223 (जो रुट 66, इशांत शर्मा 7/74) को 95 रनों से हराया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications