#3 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ 2008
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2007-08 में भारत 0-2 से पिछड़ा हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने पर्थ के मैदान में खेला। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर चुकी थी और अपनी 17वीं जीत की ओर कदम बढ़ा रही थी। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से राहुल द्रविड़ ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं सचिन तेंदुलकर भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 71 रनों की पारी खेली। जिसके चलते पहली पारी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने 330 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके बाद गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों ने निराश नहीं किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नींद हराम करके रख दी। भारतीय गेंदबाजी में आरपी सिंह और इराफन पठान की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर ढाया। आरपी सिंह ने जहां शानदार गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं इरफान पठान ने 63 रन देकर 2 विकेट झटके। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 212 रनों पर ही रोकने में कामयाब रही। इसके साथ ही टीम इंडिया को पहली पारी में 118 रनों की बढ़त भी हासिल हो गई। दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए 79 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 294 रन बनाए। टीम इंडिया के इस स्कोर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड 413 रनों का लक्ष्य मिला। ये जीत ऑस्ट्रेलिया की लगातार 17वीं जीत होती लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा। जिस कारण ऑस्ट्रेलिया का लगातार टेस्ट मैच जीतने का अभियान भी टूट गया। 413 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल क्लार्क ने 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया। एंड्र्यू साइमंड्स (12), माइकल हसी (0) और एडम गिलक्रिस्ट (15) भी अपने बल्लेबाजी का कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में पैवेलियन लौट गए। हालांकि मिचेल जॉनसन ने आखिर में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 रन जरूर बटोरे लेकिन वो भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 340 रनों पर सिमेट दी और इस मैच में 72 रनों से जीत हासिल की। भारत 330 (राहुल द्रविड़ 93, मिचेल जॉनसन 4/86) और 294 (वीवीएस लक्ष्मण 79, स्टुअर्ट क्लार्क 4/61) ने ऑस्ट्रेलिया 212 (एंड्रयू साइमंड्स 66, आरपी सिंह 4/68) और 340 (माइकल क्लार्क 81, इरफान पठान 3/54) को 72 रनों से हराया।