#2 इंग्लैंड बनाम भारत, लीड्स 2002
साल 2002 में भारत ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जल्द ही वीरेंदर सहवाग के रूप में झटका लग गया। वीरेंदर सहवाग टीम के लिए ज्यादा रन स्कोर नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद संजय बांगर और राहुल द्रविड़ ने टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। संजय बांगर ने अर्धशतक लगाते हुए जहां 68 रनों की पारी खेली तो वहीं राहुल द्रविड़ ने शतकिय पारी खेलते हुए 148 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इस मैच में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बल्ले की आंधी भी देखने को मिली। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में विरोधी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दी। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच की पहली पारी में क्रीज पर डटकर 193 रन बनाए। इसके अलावा सौरव गांगुली ने भी शतकीय पारी खेलते हुए 128 रनों का योगदान दिया। इनकी बदौलत भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 628 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा था। लेकिन बल्लेबाजों के बाद अब भारतीय गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाते हुए इंग्लैंड के जल्दी-जल्दी विकेट झटक लिए। पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से एलेक्स स्टीवर्ट ने 78 रनों की पारी खेली। इसके अलावा माइकल वॉन ने 61 रनों का योगदान दिया। हालांकि इंग्लैंड की पहली पारी 273 रनों पर ही सिमट गई। जिसके कारण उन्हें फॉलोऑन का सामना भी करना पड़ा। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड का पहली पारी जैसा ही हाल था। कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे टिक नहीं पा रहा था। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से नासिर हुसैन ने शतकिय पारी खेलते हुए 110 रन बनाए। इस पारी में अनिल कुंबले ने 66 रन देकर 4 विकेट और हरभजन सिंह ने 56 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। आखिर में भारतीय गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की दूसरी पारी 309 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके साथ ही भारत को पारी और 46 रनों से जीत हासिल हुई। भारत 628/8 (सचिन तेंदुलकर 193, एंड्रयू कैंडिक 3/150) ने इंग्लैंड 273 (एलेक्स स्टीवर्ट 78*, हरभजन सिंह 3/40) और 309 (नासिर हुसैन 110, अनिल कुंबले 4/66) को पारी और 46 रनों से हराया।