#1 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड 2003
21वीं सदी में भारत की विदेशी धरती पर सर्वश्रेष्ठ जीत साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर आई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पॉन्टिंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 242 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 556 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। हालांकि इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी अपना पूरा दमखम दिखाया। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया और स्कोर को 500+ पहुंचा दिया। पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से राहुल द्रविड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 233 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम के स्कोर में शतकिय पारी खेलते हुए 148 रनों का योगदान दिया। इनकी बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 523 रनों पर ऑलऑउट हो गई। पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी थी और मैच ड्रॉ होता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 200 रनों का स्कोर भी पार करने नहीं दिया और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 196 रनों के स्कोर पर ही सिमेट कर रख दिया। इसमें भारत की ओर से अजीत गरकर ने 42 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। जिसके बाद भारत को इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए 233 रनों का लक्ष्य मिला। 21 सालों के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर अपनी पहली जीत के लिए अग्रसर थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भी राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ ने इस मैच में अपने 300 रन भी पूरे किए। 6 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने आसानी से 233 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की। राहुल द्रविड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया 556 (रिकी पॉन्टिंग 242, अनिल कुंबले 5/154) और 196 (एडम गिलक्रिस्ट 43, अजित अगरकर 6/41) को भारत 523 ( राहुल द्रविड़ 233, एंडी बिकेल 4/118) और 233/6 (राहुल द्रविड़ 72*, साइमन कैटिच 2/22) ने 4 विकेट से हराया। लेखक: यश मित्तल अनुवादक: हिमांशु कोठारी