#4 माइकल क्लिंगर
कैलम फर्ग्यूसन की तरह पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया के इस दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं। माइकल क्लिंगर अपने देश के लिए सिर्फ 3 मैच खेलने में कामयाब रहे, घरेलू स्तर पर मिली सफलता के बाद यह आंकड़े बहुत अनुचित लगते हैं। इस दाएं हाथ के खिलाड़ी ने भी आईपीएल का स्वाद चखा है। उन्हें 2011 के सीज़न में कोच्चि टस्कर्स केरल ने खरीदा था जिसमें उन्होंने 4 मैच खेले थे। क्लिंगर ने 18.25 के औसत और 94.81 का स्ट्राइक रेट से उन 4 मैचों में 73 रन बनाए और एक भी छक्का मारने के कामयाब नहीं हुए।
Edited by Staff Editor