#2 शोएब मलिक
शोएब मलिक उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने 2008 के सत्र में आईपीएल खेला था। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से सामने आया और 7 मौकों पर मलिक को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला। वह आईपीएल में अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजी नंबरों को आगे बढ़ाने में नाकाम रहे और टूर्नामेंट में वह विफल साबित हुए। 5 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 13 की औसत से केवल 52 रन बनाए और 110 से अधिक की स्ट्राइक रेट हासिल की। इस दौरान उन्होंने 47 गेंदों का टूर्नामेंट में सामना किया, लेकिन एक बार भी गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने में वह नाकाम रहे।
Edited by Staff Editor