रेयान टेन डोएशे 119(110) बनाम इंग्लैंड, नागपुर, 2011
रेयान टेन डोएशे को नीदरलैंड्स की तरफ़ से साल 2011 का वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला था। यहां वो अपेने पड़ोसी मुल्क इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेल रहे थे, जहां उन्होंने अपनी ताक़त का प्रदर्शन किया था। नागपुर की चुभती गर्मी भी डोएशे के इरादे को तोड़ नहीं पाई। उस मैच में वो 12वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए थे और 49वें ओवर में आउट हुए थे। इस दौरान उन्होंने 110 गेंदों में 119 रन की पारी खेली थी। इस मैच में डोएशे ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 47 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए थे। हांलाकि डोएशे की ये कोशिश बेकार गई और इंग्लैंड ने 296 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। डोएशे ने इसी वर्ल्ड कप में कोलकाता में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 106 रन की पारी खेली थी।
Edited by Staff Editor