डेव हॉटन 142(137) बनाम न्यूज़ीलैंड, हैदराबाद, 1987
साल 1987 के वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे ने एसोसिएट देश के तौर पर हिस्सा लिया था। इस टीम ने 1992 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। 1987 के वर्ल्ड कप में डेव हॉटन ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ऐसी पारी खेली थी जो हमेशा याद की जाएगी। हैदराबाद के गर्म मौसम में ज़िम्बाब्वे को 243 रन का पीछा करना था। इस अफ़्रीकी टीम का स्कोर जब 104 रन था तब उसके 7 विकेट गिर चुके थे। ज़िम्बाब्वे के विकेटकीपर डेव हॉटन ने अपने कंधों पर ज़िम्मेदारी ली और मैच को ज़िंदा रखा। उन्होंने 137 गेंदों में 142 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे। डेव उस वक़्त आउट हुए जब उनकी टीम को जीत के लिए 22 रन की ज़रूरत थी। डेव की कोशिशों के बावजूद ज़िम्बाब्वे ये मैच 4 रन से हार गई थी।
Edited by Staff Editor