काइल कोएटज़र 156(134) बनाम बांग्लादेश , नेलसन, 2015
हाल में ही कैलम मैक्लॉड ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 140 रन की पारी खेली है, लेकिन ये एसोसिएट देश के बल्लेबाज़ की तरफ़ से टेस्ट दर्जा प्राप्त टीम के ख़िलाफ़ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर नहीं हैं। ये रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के काइल कोएटज़र के नाम है। काइल को साल 2015 में वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला था। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका मला था। एक वक़्त स्कॉटिश टीम ने 3 विकेट खोकर 116 रन बना लिए थे। ओपनर काइल कोएटज़र ने कप्तान प्रेस्टन मॉमसेन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। स्कॉटिश टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 318 रन बना लिए। काइल ने 156 रन की पारी खेली। हांलाकि बांग्लादेश ने इस बड़े लक्ष्य का पीछा 11 गेंद शेष रहते कर लिया था।
Edited by Staff Editor