केविन ओ ब्रायन 113*(63) बनाम इंग्लैंड, बैंगलोर, 2011
आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने साल 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए सबको हैरान कर दिया था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में ग्रुप बी के मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट खोकर 327 रन बनाए थे। इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत ख़राब रही, उसने अपने 5 विकेट 111 रन पर खो दिए थे। इसके बाद केविन ओ ब्रायन ने बल्लेबाज़ों के लिए मददगार पिच पर अपना हुनर दिखाना शुरू किया। उन्होंने महज़ 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे तेज़ शतक है। केविन ने इस मैच में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 63 गेंद में 113 रन बनाए थे। आयरलैंड ने इस मैच में जीत हासिल की थी। लेखक- ओमकार मानकामे अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor