5 सलामी बल्लेबाज जिन्हें भारतीय टीम के लिए तैयार किए जाने की जरुरत है

faiz-fazal-1464127931-800-1482241951-800
3. अभिनव मुकुंद
abhinav-mukund-picks-up-some-gettyimages-1482242159-800

इस लिस्ट में वो अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत की नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। भारतीय टीम की तरफ से 5 टेस्ट मैचों में मुकुंद ने 21.10 की औसत से 211 रन बनाए हैं। 2011 में वेस्टइंडीज के दौरे से पहले भारतीय टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। जिसके बाद अभिनव मुकुंद को टीम में जगह दी गई। लेकिन अगली ही सीरीज में दोनों बल्लेबाज चोट से उबर कर वापस टीम में आ गए और मुकुंद को बेंच पर बैठना पड़ा। इसके बाद वो भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छे रन बनाए। अभिनव मुकुंद अब तक 117 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 48.79 की औसत से 8344 रन बनाए हैं। इतने रन उनकी नेशनल टीम में वापसी के लिए काफी हैं। अब देखना ये है कि चयनकर्ता कब तक उनकी परीक्षा लेते हैं।