युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। इस साल अंडर-19 वर्ल्डकप में उन्होंने शानदार खेल दिखाया। विश्व कप में उन्होंने रिकॉर्ड ब्रेकिंग सबसे तेज शतक लगाया। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हें 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद इस रणजी सीजन में अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस रणजी सीजन में ऋषभ पंत ने तिहरे शतक के साथ 2 बड़े शतक लगाए। इसके अलावा वो विकेटकीपर भी काफी अच्छे हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में पंत ने कहा था कि ' जब भी भारतीय टीम से उन्हें बुलावा आएगा वो उसके लिए तैयार रहेंगे। अगर उन्हें टीम में शामिल नहीं भी किया जाता है तो वो रणजी ट्रॉफी और बाकी सीजन की तरफ ध्यान देंगे। नेशनल टीम के लिए कॉल उनके बस में नहीं है'। ऋषभ की सबसे खास बात ये है कि वो आक्रामक बल्लेबाज हैं और काफी तेजी से रन बनाते हैं, जिससे टीम से शुरूआती दबाव हट जाता है। अपना दिन होने पर वो किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।