#4 पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने 2002 में इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 17 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। छोटे कद के पार्थिव ने दिखाया था कि उनमें लंबे समय तक भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने की क्षमता है। हालांकि, 2002 में टेस्ट डेब्यू करने वाले पार्थिव कुल 25 टेस्ट मैच ही खेल सके हैं और उन्होंने आखिरी टेस्ट मुकाबला जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
2003 में वनडे डेब्यू करने वाले पटेल ने भारत के लिए मात्र 38 वनडे खेले हैं और आखिरी बार 2012 में उन्होंने भारत के लिए वनडे मुकाबला खेला था। 2011 में टी-20 डेब्यू करने वाले पटेल ने 2011 में ही आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।
भले ही पटेल लगातार आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन 34 साल के हो चुके पार्थिव का भारतीय टीम में वापस आना बेहद मुश्किल है।