#2 संजू सैमसन
संजू सैमसन ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए आईपीएल टूर्नामेंट में डेब्यू किया था। केरल के इस बल्लेबाज़ ने अपनी टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साल 2014 में संजू उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें राजस्थान टीम ने रिटेन किया था। साल 2016 में वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में शामिल हो गए थे क्योंकि राजस्थान रॉयल्स टीम पर 2 साल का बैन लग गया था। उन्होंने दिल्ली टीम के लिए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पिछसे 2 सीज़न में उन्होंने 677 रन बनाए थे। वो दिल्ली टीम की बल्लेबाज़ी का अहम हिस्सा बन गए थे। शायद दिल्ली टीम उन्हें रिटेन करने के बार में सोच रही होगी। अगर उन्हें रिटेन करना है तो दिल्ली टीम को राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। उनके पुराने प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा किया जा सकता है।