#1 क्विंटन डी कॉक
जबसे डी कॉक ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है तबसे वह लगातार रन बना रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर वो हमेशा कंसिस्टेंट रहे हैं। साल 2013 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने ख़रीदा था। हांलाकि उन्हें उतना मौक़ा नहीं मिल पाया जिसके वो हक़दार थे, लेकिन जब भी वो मैदान पर आए उन्होंने मौक़े का भरपूर फ़ायदा उठाया। उन्होंने 26 आईपीएल मैच में 30 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 726 रन बनाए हैं। अगर दिल्ली की टीम किसी विदेशी खिलाड़ी को राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन करेगी तो क्विंटन डी कॉक एक बेतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। चूंकि इस टीम ने क्रिस मॉरिस को पहले ही रिटेन कर लिया है तो अब वो सिर्फ़ एक ही विदेशी खिलाड़ी को रिटेन किया जा सकता है। लेखक- विग्नेश मादरिस्ता अनंथासुब्रमण्यन अनुवादक- शारिक़ुल होदा